नर्सरी टीचर ट्रेनिंग में पंजीकरण की अंतिम तिथि 26 अगस्त 2023 है।

प्रिय अनुशिक्षर्णाथी,

नर्सरी टीचर ट्रेनिंग में पंजीकरण की अंतिम तिथि 26 अगस्त 2023 है। 

इसके  लिए आपको वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भरना पड़ेगा और पंजीकरण शुल्क है

1000/-Gen/OBC,

750/-SC-ST,

500/-widow and handicapped

क्लास मोड: ऑफ़लाइन, ऑनलाइन और डिस्टेंस मोड

 पंजीकरण शुल्क सहित कुल मिलाकर इसकी फीस  8500/- है जो की आप 6 किस्तों में भी जमा करवा सकते हैं। 

एक साथ जमा करवाने पर आपको सिर्फ  7500/- जमा करवाने होंगे। 

सभी फीस और किस्त ऑनलाइन ही जमा होगी।जो की ऑनलाइन भी हो सकती है

 या साइट से चालान डाउनलोड करके स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की किसी भी ब्रांच में आप नगद भी जमा करवा सकते हैं।

 संस्थान की फीस समस्त भारत में स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की किसी भी ब्रांच में जमा करवाया जाना ही इस बात का प्रमाण है की संस्थान मान्यता प्राप्त है।

 और इसमें फ्रॉड की कोई संभावना नहीं है। इसके लिए कहीं भी कोई नगद भुगतान किसी को ना किया जाए।

 अगर आप किसी को नगद भुगतान करते हैं तो उसके लिए संस्थान की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी। उसके लिए आप स्वयं जिम्मेदार होंगे। धन्यवाद

 पंजीकरण शुल्क जमा करने के लिए नीचे दिए गए 'स्टेट बैंक ऑफ इंडिया' के लिंक पर क्लिक करें।

https://www.onlinesbi.sbi/sbicollect/